OFAI का आठवां द्विवार्षिक सम्मेलन इंदौर में
प्रारंभ सेही OFAI की परंपरा रही है कि वह प्रत्येक 2 वर्ष में हर बार किसी नए राज्य में किसान और उपभोक्ताओं का सम्मेलन आयोजित करता है। इसी क्रम में सगंठन का आठवां सम्मेलन मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी तथा देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में किया जाना तय हुआ है। कोरोना महामारी के चलते ऐसे वृहद आयोजन के लिए शासन और प्रशासन की ओर से अनमुति को लेकर सशंय की स्थितियां बनी हुई है फिर भी ओफाई का राज्य सगंठन मध्यप्रदेश जैविक कृषि समाज आयोजन की तैयारियों में जुट गया है।